Vivo V60 5G India Price : वीवो के धांसू स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा, जानिए क्या हैं फीचर्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 28 जुलाई 2025 (18:31 IST)
Vivo जल्द ही V60 लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले इसकी कीमत और फीचर्स का खुलासा हो चुका है। Vivo V60 भारत में लॉन्च के लिए कंपनी द्वारा तैयार किया गया एकमात्र स्मार्टफोन नहीं है। इसके लॉन्च से पहले, Vivo कथित तौर पर आने वाले दिनों में दो अन्य मॉडल - Vivo T4R और Vivo Y400 5G - पेश करने की तैयारी कर रहा है।
ALSO READ: iQOO Z10R 5G : 5,700mAh और 50MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V60 5G की भारत में कीमत 37,000 से 40,000 रुपए के बीच हो सकता है। हालांकि इसका अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। स्मार्टफोन में में 1.5K रेज़ोल्यूशन वाली 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकती है।
 इसके अतिरिक्त इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर, LPDDR4x रैम और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, डिवाइस के एंड्रॉइड 16 पर आधारित FunTouch OS 16 पर चलने की उम्मीद है।

स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और IP68/IP69 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस वाली एक मज़बूत बॉडी शामिल हो सकती है। वीवो वी60 तीन नए रंगों में आने की संभावना है - मिस्ट ग्रे, मूनलिट ब्लू और ऑस्पिशियस गोल्ड। लीक से पहले ही पहले दो रंगों का खुलासा हो चुका है, और दोनों ही रंगों में ZEISS ब्रांडिंग प्रमुखता से दिखाई देगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी