वीवो वी7प्लस की कीमत 21,990 रुपए है और यह 15 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि वी7प्लस में 24एमपी का सेल्फी कैमरा, फुल व्यू डिस्प्ले, 4जीबी रैम, 64 जीबी मैमोरी व 3225 एमएएच की बैटरी है। उसके अनुसार भारत में यह स्नैपड्रेगन एसडीएम450 पर आधारित यह पहला स्मार्टफोन है।