जियाओमी रेडमी 2 हुआ लांच, जानें खास फीचर्स...

चाइना के स्मार्टफोन जाइंट जियाओमी के नए वर्जन रेडमी वन एस के बाद रेडमी 2 के बाजार में उतरने का बहुत इंतजार हो रहा था, लेकिन इंतजार खत्म करते हुए जियाओमी ने न्यू रेडमी 2 लांच कर दिया है। रेडमी 1 की ही तरह रेडमी 2 एक डुअल सिम वाला फोन है। इसमें 64 बिट 1.2 गीगाहर्ट्‍ज प्रोसेसर है।

साथ में इसमें 4.7 इंच की डिस्प्ले है। इसका रिजोल्यूशन 720x1280 है। इस रिजोल्यूशन के तहत आप बेहतरीन वीडियो क्वालिटी के साथ वीडियो देख सकते हैं। श्याओमी का रेडमी 2 दोनों सिम कार्ड स्लॉट्स से 4G और 3G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यह फोन दोनों भारतीय 4G बैंड्स एफडीडी और टीडीडी एलटीई को सपोर्ट करता है।

रेडमी 2 में 2200 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग और यूएसबी ऑन-द-गो फीचर्स को सपोर्ट करती है। रेडमी 2 में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। दूसरे Mi फोन्स की तरह इसमें भी ब्यूटिफाई फीचर है जो फोटोज़ के लिए 36 फिल्टर्स के साथ आता है।
अगले पन्ने पर, फोन की खास बातें...

अगर कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, वहीं 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जो रेडमी 1 से बेहतर है। इस फोन में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अगर कनेक्टीविटी की बात करें तो रेडमी 2 में इसके लिए वाई-फाई, ब्लू टूथ के साथ जीपीएस 4जी एलटीई मौजूद है।
 

इस फोन का वजन 133 ग्राम है। इस फोन में 2200 एसएएच बैटरी है। इसकी कीमत करीब  6999 रुपए है। यह फोन 5 कलर यलो, पिंक, ग्रीन, व्हाइट, और ब्लैक में उपलब्ध है। अगर आप किसी नजदीकी दोस्त को कोई गिफ्ट देने का प्लान बना चुके हैं तो रेडमी 2 बेहतर ऑप्शन होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें