क्या आईफोन 5C है एपल का सस्ता फोन...?

कुछ महीनों पहले फोन विशेषज्ञ बता रहे थे कि भारत और चीन जैसे देशों के लिए एपल अपना सस्ता आईफोन लांच करेगा। मंगलवार रात को एपल ने आईफोन 5C को लांच कर दिया।

PR

इस फोन के बारे में कहा जा रहा है ‍कि यह एपल का सबसे सस्ता फोन है, लेकिन इसमें थोड़ा संशय ही है। आईफोन 5C का हार्डवेयर आईफोन 5 जैसा ही है लेकिन इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है। अमेरिका में यह फोन कांट्रेक्ट के आधार पर 99 डॉलर में मिलेगा, लेकिन इस कीमत को कम न समझें।

अगले पन्ने पर, अमेरिका में आईफोन क्यों है सस्ता...


PR

भारत के मोबाइल मार्केट के मुताबिक इसकी कीमत 40 हजार के करीब हो सकती है। अमेरिका में यह फोन 99 डॉलर में सब्सिडी में उस समय मिलेगा जब ग्राहक टेलीकॉम ऑपरेटर से दो साल के अनुबंध से खरीदता है।

अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में अधिकतर फोन अनुबंध के आधार पर बेचे जाते हैं। एपल के आईफोन में टेलीकॉम ऑपरेटर्स की साझेदारी है। टेलीकॉम एपल को आईफोन की पूरी कीमत अदा करते हैं, लेकिन ऑपरेटर उन्हें ग्राहकों के अनुबंध के आधार पर सर्विसेस और डेटा प्लान से कीमत लेते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें