टच के जमाने हुए पुराने, आपकी आवाज से चलेगा फोन...

PR

गूगल मोटोरोला ने एक ऐसा स्मार्ट फोन लांच किया है, जो आपकी आवाज सुनकर बात करेगा। हां, इस फोन में एक ऐसा फीचर है, जो फोन के मालिक की आवाज के इशारों पर काम करेगा। 'मोटो एक्स' नाम का यह फोन बिना टच स्क्रीन है। मोटोरोला के इस फोन में कस्टम क्वॉलकोम स्नेपड्रेगन एस 4 ड्‍यूल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।

अगले पन्ने पर, कैसे चलेगा आपकी आवाज पर फोन...


PR

दूसरे वाइस कमांड फोन्स में पहले एक बटन दबाना होता है, तब वाइस फीचर्स एक्टिव होता है, लेकिन इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको सिर्फ इतना बोलना होगा- ओके गूगल नाऊ और फिर कमांड देनी होगी और फोन काम करने लगेगा।

अगले पन्ने पर, क्या है ‍फोन की कीमत...


गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला के इस फोन में 10 मेगापिक्सल का (आरजीबीजी) कैमरा लगा हुआ है। इस कैमरे की विशेषता है कि कम रोशनी में भी यह बेहतरीन फोटो खींच सकेगा। इसमें फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी लगा हुआ है। इसमें 1080 पिक्सल एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें 2 जीबी रैम लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें Bluetooth 4.0 LE + EDR, WiFi 802.11a/g/b/n/ac (dual band capable), mobile hotspot, Bands GSM/GPRS/EDGE, UMTS/HSPA + up to 42 Mbps, 4G - LTE जैसी खूबियां भी हैं।

अगले पन्ने पर, कब शुरू होगी बिक्री...


इंटरनल स्टोरेज में 16 जीबी और 32 जीबी का ऑप्शन है। इसमें एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड नहीं लगेगा। इस फोन की कीमत 199 डॉलर है (भारतीय रुपए में करीब 12200) है। इस फोन में 2200 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जिसे अलग किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार वह इस जल्द ही दुनिया में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगी। अगस्त के अंत या सितंबर के शुरू में यह फोन अमेरिका, लैटिन अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। (Photo courtesy : motorola.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें