नोकिया के उपभोक्ताओं के लिए नोकिया ने पेश किया है अपना नया E71 मॉडल। अगर आप अपने फोन को नोकिया के किसी शानदार स्टाइल और बेहतरीन कार्यक्षमता वाले फोन से बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
इसमें दिए गए क्वेर्टी कीपैड की स्टाइल थोड़ी कम्प्रेस्ड है, पर यह सुविधाजनक है। साथ में इसमें 5-वे नेविगेशन की-पैड भी दिया गया है जिसके ज़रिए शॉर्टकट कीज़ का प्रयोग किया जा सकता है।
इस फोन में यूएसबी कार्ड के साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड के लिए भी स्लोट दिया गया है। साथ ही वॉल्यूम नियंत्रण में कोई परेशानी न आए इसलिए वॉल्यूम/ज़ूम नियंत्रक भी साइड
इस फोन में यूएसबी कार्ड के साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड के लिए भी स्लोट दिया गया है। साथ ही वॉल्यूम नियंत्रण में कोई परेशानी न आए इसलिए वॉल्यूम/ज़ूम नियंत्रक भी साइड में ही दिए गए हैं जिसके साथ एक वॉइस रिकॉर्डर के लिए भी कंट्रोल दिया गया है। इसमें दिया गया कैमरा 3.5एमपी ऑटो फोकस है जिसके लिए एक ऑटो फोकस ‘की’ भी दी गई है।