नोकिया ने लांच किया फर्स्ट टैबलेट 2520

PR

नोकिया ने अपना पहला टैबलेट 2520 दु‍बई में एक कार्यक्रम के दौरान लांच कर दिया। इसके साथ ही कंपनी ने लूमिया 1520, लूमिया 1320 और नोकिया आशा 500, 502, और 503 थ्रीजी भी लांच किए। नोकिया 2520 टैबलेट लांच करने के ‍साथ ही टैबलेट मार्केट में भी कदम रखा।

अगले पन्ने पर, टैबलेट की खूबियां...


इस टैबलेट में 10.1 इंच का फुल एचडी और इसमें नोकिया ने गौरिल्ला ग्लास 2 का प्रयोग किया है। इससे इसकी स्क्रीन को धूप में भी आसानी से देखा जा सकता है। विंडोज आरटी 8.1 प्लेटफार्म पर चलेने वाले टैबलेट में 2.2 गीगाहर्ट्‍ज का क्वॉलकॉम स्नेपड्रेगन 800 प्रोसेसर और 2 जीबी की रैम लगी हुई है।

PR

32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 32 जीबी तक माइक्रो कार्ड एसडी मेमोरी इसमें माइक्रो सिम भी लगाया जा सकता है। 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ इसमें माइक्रो सिम लगाई जा सकती है। 800 एमएच की बैटरी और 6.7 मैगापिक्सल का कैमरा, जिससे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

अगले पन्ने पर नोकिया के टैबलेट की कीमत...


PR

नोकिया के इस टैबलेट का कीबोर्ड टैबलेट की कवर की तरह है, जैसे ही इसे खोला जाता है, यह ट्रैकपैड के साथ पूरा की-बोर्ड बन जाता है। इसमें यूएसबी पोर्ट है जो 5 घंटे की एक्ट्रा बैटरी लाइफ देगा। काले, सफेद, नीले और लाल रंग में लांच हुए इस टैबलेट की कीमत 499 डॉलर (करीब 31,000) है। इसके साथ की-बोर्ड की कीमत 149 (करीब 9200 रुपए) डॉलर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें