LIVE: EC की सख्ती जारी, महाराष्ट्र में देश के 8 बड़े नेताओं के सामान की चेकिंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (20:05 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: पुलिस ने टोंक के समरावता गांव से नरेश मीणा को गिया गिरफ्तार, प्रयागराज में चौथे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन, महाराष्‍ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में सभी दलों ने झोंकी ताकत, रायपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। पल पल की जानकारी...


08:38 PM, 14th Nov
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग (EC) की सख्ती जारी है। अधिकारियं ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, गोवा के CM प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और उद्धव ठाकरे के सामानों की चेकिंग की। इस तरह चुनाव के बीच देश के 8 बड़े नेताओं की जांच हो चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का हेलीकॉप्टर गुरुवार को नासिक में उतरते ही चुनाव आयोग ने उनके बैग की जांच की। कांग्रेस प्रमुख आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में प्रचार कर रहे हैं।

08:05 PM, 14th Nov
देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 418 दर्ज किया गया। जो देश में सबसे अधिक था। इन सबके बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अलर्ट के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने आपात बैठक कर एनसीआर में ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है।

06:35 PM, 14th Nov
आप पार्षद महेश कुमार खींची बने एमसीडी के मेयर। महेश खींची को मिले 135 वोट, जबकि भाजपा प्रत्याशी किशन पाल को मिले 130 वोट। वर्तमान में आम आदमी पार्टी की ही शैली ओबेराय महापौर हैं। महेश उनका स्थान लेंगे।

05:08 PM, 14th Nov
केंद्र सरकार ने मणिपुर के 5 जिलों- इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व, जिरीबाम, कांगपोकपाई और बिष्णुपुर के 5 पुलिस स्टेशनों को AFSPA के तहत 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया है। इन इलाकों में अब फिर से AFSPA लागू कर दिया गया है। इन क्षेत्रों को 1 अक्टूबर, 2024 से 6 महीने के लिए जारी AFSPA अधिसूचना से बाहर कर दिया था।

03:13 PM, 14th Nov
-भाजपा के सांसद और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा सही नहीं है, यह अप्रासंगिक है तथा लोग इसकी सराहना भी नहीं करेंगे।
-संभाजीनगर की चुनावी सभा में पीएम मोदी बोले, कांग्रेस पार्टी, सरकार बनाने के लिए विकास पर नहीं, बंटवारे पर भरोसा करती है। कांग्रेस दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आगे बढ़ने से रोकती है ताकि सत्ता पर पीढ़ी-दर-पीढ़ी इनका कब्जा बना रहे।
-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य को बांटने की योजना बना रही है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी। झारखंड को तोड़ने के प्रयासों को इस चुनाव में जनता नाकाम कर देगी।

03:06 PM, 14th Nov
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांडेय में कहा, हम हेमंत सोरेन को जनता से लूटा गया पैसा भ्रष्ट नेताओं में बांटने से रोकेंगे। हेमंत सोरेन की नाक के नीचे घुसपैठ हो रही है, इसलिए झारखंड में आदिवासी और ओबीसी की आबादी कम हो रही है।
-कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के नंदूरबार में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगता है कि संविधान की ‘लाल किताब’ जो वह अपने पास रखते हैं, वह कोरी है क्योंकि उन्होंने इसे कभी पढ़ा ही नहीं है।

12:53 PM, 14th Nov
-नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद बवाल। पुलिस ने किया लाठीचार्ज। 
-बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर के स्कूल में लगी आग।
-जूनागढ़ में गिरनार लीली परिक्रमा के दौरान 48 घंटे में 9 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत।
-दिल्ली की एक अदालत ने आप विधायक अमानतुल्ला खान को रिहा करने का आदेश दिया। वक्फ बोर्ड मामले में उनके खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से इनकार किया।
 


12:17 PM, 14th Nov
-पुलिस ने टोंक के समरावता गांव से नरेश मीणा को गिया गिरफ्तार, उसने बुधवार को मतदान के दौरान एसडीएम को जड़ा था थप्पड़।
-मीणा की गिरफ्तारी के बाद समरावता में बवाल। समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात।

10:34 AM, 14th Nov
यूपी के प्रयागराज में यूपीएससी दफ्तर के बाहर चौथे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी। पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम। प्रदर्शनकारी छात्र बैरिकैड तोड़ यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर पहुंचे। एक दिन और एक शिफ्ट में एक परीक्षा की मांग। 

सपा नेता अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, यूपी की अहंकार से भरी भाजपा सरकार लाख कोशिशों के बाद भी आख़िर में इलाहाबाद के जुझारू आंदोलनकारी युवक-युवतियों के सामने हारेगी और दिखावा ये करेगी कि सब गलती उप्र लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की है।
 
उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश चलाने के लिए जो प्रतिभावान युवा IAS/PCS या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थी बनते हैं, उनमें इतनी अधिक समझ होती है कि वो ये बात आसानी से समझ सकें कि इस खेल के पीछे असल में कौन है। भाजपा के चेहरे से एक के बाद एक मुखौटे उतर रहे हैं और भाजपा का नौकरी विरोधी चेहरा अभ्यर्थियों के सामने बेनक़ाब होता जा रहा है। अच्छा हो कि भाजपा नाटक करना छोड़ दे। भाजपा युवाओं के भविष्य को अपने भ्रष्टाचार से दूर रखे। 


10:25 AM, 14th Nov
बम की धमकी के बाद नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान की रायपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग। विमान की जांच की जा रही है। 

10:03 AM, 14th Nov
टोंक हिंसा के आरोपी नरेश मीणा ने कहा, मैं भागा नहीं था, वहीं था। मिर्ची बम के धुएं से बेहोश हुआ था। मुझे पास के गांव में ले जाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि विवाद में बड़े बड़े लोग शामिल है। मुझे फंसाया जा रहा है। 

08:25 AM, 14th Nov
राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव। टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और एक वाहन में आग लगा दी। यहां मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था।

टोंक के एडिशनल SP बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हमने कुछ गिरफ्तारियां की हैं। नरेश मीणा की तलाश जारी हैं। 

07:47 AM, 14th Nov
-पीएम मोदी की आज महाराष्‍ट्र के छत्रपति संभाजीनगर, पनवेल और मुंबई में चुनावी सभाएं। 
-अमित शाह आज झारखंड के सिहीडीह, गिरिडीह और बोकारो में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी राज्य में 3 चुनावी सभाएं करेंगे। 
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज महाराष्ट्र के इगतपुरी और वनवाड़ी में चुनावी रैली करेंगे। 
-लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के नंदुरबार और नांदेड़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी