नोकिया लेकर आया कैमरे वाला सस्ता नोकिया 108

PR

नोकिया ने कम कीमत में कैमरे वाले फोन की चाहत रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए अपना नया फोन नोकिया 108 लांच कर दिया है। इस दो वैरिएंट में नोकिया ने प्रस्तुत किया है, नोकिया 108 और नोकिया 108 ड्‍यूल सिम। भारतीय रुपए में नोकिया 108 की कीमत है करीब 1800 रुपए।

अगले पन्ने पर, नोकिया 108 के फीचर्स...


PR

नोकिया के इन मोबाइल्स में वीजीए बिना फ्लैश वाला रियर कैमरा है। नोकिया 108 और ड्‍यूल सिम में समान फीचर्स हैं। नोकिया 108 ड्‍यूल सिम में दोनों सिम जीएसएम है और ड्‍यू स्टैंडबाय सपोर्ट है। 70.2 ग्राम वजन वाले इन दोनों फोन में 1.8 इंच का क्यूक्यूवीजीए (128x160) का डिस्प्ले है। 4 एमबी की रैम है और 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। दोनों मोबाइल में 950 एमएएच की बैटरी है।

अगले पन्ने पर, वे सभी फीचर्स...


PR

सिंगल सिम वाले नोकिया 108 की बैटरी 31 दिनों तक स्टैंडबाई टाइम देगी। ड्यूल सिम वाले नोकिया 108 में 25 दिनों तक का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा। ब्‍ल्‍यूटूथ, एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, स्नेक गेम, मल्टीपल अलार्म और फ्लैशलाइट जैसे फीचर और एप्लीकेशन होंगे। यह मोबाइल ब्‍लैक, रेड और यलो समेत पांच रंगों में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
(Photo courtesy : nokia.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें