ब्लैकबेरी ने लांच किया Z3, जानें फीचर्स और कीमत

PR

ब्लैकबेरी अपनी ब्रिकी को बढ़ाने में लगी हुई है। इसी कोशिश में उसने Z3 लांच कर दिया है। Z3 1.2 जीएचजेड क्‍वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रॉसेसर से चलता है और इसमें 1.5 जीबी रैम है। 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है तथा इसमें एक्सटर्नल एक्सपेंशन स्लॉट है। ब्लैकबेरी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी 10 से लैस है।

अगले पन्ने पर, कितना दमदार Z3 का कैमरा...


PR

ब्लैकबेरी ने थोड़ा शक्तिशाली कैमरा इस फोन में दिया है। 5 मेगापिक्सल का कैमरा में एलईडी फ्लैश के साथ है। फ्रंट में हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्ड करने वाला1.1 मेगापिक्सल कैमरा है।

अगले पन्ने पर, जानें फोन की कीमत....


PR

3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0 और जीपीएस जैसे कई फीचर्स हैं। 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एलईडी इंडिकेटर भी है। 2500 एमएएच बैटरी। कंपनी के अनुसार बैटरी का टॉक टाइम 15 घंटे का और 16.2 दिनों का स्टैंडबाई टाइम है। यह सिर्फ ब्लैक कलर में ही लांच किया गया है। मोबाइल स्टोर, फ्लिपकार्ट और ब्लैकबेरी की खास दुकानों पर यह 2 जुलाई से उपलब्ध होगा। स्मार्ट फोन की कीमत 15,999 रुपए है।

वेबदुनिया पर पढ़ें