माइक्रोमैक्स का सस्ता स्मार्ट फोन

PR

माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्ट फोन लांच किया ए 34 है। यह एक स्मार्ट फोन है। 3.95 इंच की एचवीजीए स्क्रीन 320x480 पिक्सल के रेजल्यूशन के साथ। इस स्मार्ट फोन का वजन 85 ग्राम है। 1 गीगाहट्ज के प्रोसेसर के साथ 256B रैम।

अगले पन्ने पर, क्या हैं खास फीचर्स इस स्मार्ट फोन में...


PR

यह हैंडसेट ड्‍यूल सिम है और दोनों सिम जीएसएम हैं। इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ लगा हुआ है। इसके कैमरे में मल्टी शूट मोड के साथ 8x का जूम है। इसमें ब्राइटनेस कंट्रोल भी 7x है। इस हैंडसेट में 1350 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि इस इसमें 4 घंटे का टॉकटाइम और 120 घंटे स्टैंडबॉय टाइम है।

अगले पन्ने पर क्या है इस स्मार्ट फोन की कीमत...


PR

माइक्रोमैक्स ए34 एंड्राइड 2.3 जिंजरब्रेड पर रन करता है। इस स्मार्ट फोन में 165 एमबी की मेमोरी जिसे 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस, माइक्रो यूएसबी और एफएम रेडियो, जी सेंसर, लाइट सेंसर जैसे फीचर्स हैं। कम बजट में स्मार्ट फोन की चाहत रखने वाले लोगों को यह फोन बेहद पसंद आएगा। माइक्रोमैक्स ए34 की कीमत है सिर्फ 4399 रुपए।
(Photo courtesy : micromaxinfo.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें