माइक्रोमैक्स ने लांच किया पहला कैनवास टैबलेट, कीमत 16500
PR
माइक्रोमैक्स ने स्मार्ट फोन में फीचर्स और कीमत के मुकाबले में अन्य कंपनियों को कड़ा मुकाबला दिया है। अब माइक्रोमैक्स ने कैनवास ब्रांड में अपना पहला टैबलेट लांच किया है। कैनवास टैब पी650 नाम का यह टैबलेट 8 इंच की स्क्रीन का है। यह टैबलेट एपल के आईपैड मिनी, सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट 3 को कीमत और फीचर्स के मामले में टक्कर दे सकता है।
अगले पन्ने पर जानें, टैबलेट के फीचर्स...
PR
एल्यूमीनियम बॉडी में बना कैनवास टैब पी650 में आईपीएस डिस्प्ले है। माइक्रोमैक्स का कहना है कि इसमें एंड्राइड 4.2 (जैली बिन) ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे गूगल भविष्य में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रयोग करेगा। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्स क्वॉडकोर को प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम है।
अगले पन्ने पर जानें, टैबलेट की कीमत...
PR
भारत में इस टैबलेट की कीमत 16500 रुपए है। टैबलेट में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 32 जीबी माइक्रोकार्ड एसडी से बढ़ा जा सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल शूटर का कैमरा है। यह टैबलेट वाई-फाइल और 3जी नेटवर्क के साथ वाइस कॉलिंग सुविधा पर है।
अगले पन्ने पर ये एप्स मिलेंगे फ्री...
PR
इसमें 4800 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। यह बैटरी पांच घंटे इंटरनेट ब्राउजिंग का समय देती है। इस टैबलेट में ओपेरा मिनी, एम लाइवल म्यूजिक हम और एम सिक्योरिटी जैसे एप्स प्रीलोडेड हैं। माइक्रोमैक्स को उम्मीद है कि यह सुपीरियर टेक्नोलॉजी और अनमैच्ड स्टाइल का कॉम्बिनेशन यह टैबलेट भारतीय उपभोक्ताओं को पसंद आएगा। (Photo courtesy : micromaxinfo.com)