लावा मैग्नम फैबलेट, एंड्राइड किटकेट के साथ

PR

लावा ने अपना पहला 6 इंच फैबलेट लांच किर दिया है। मैग्नम X604 के इस फैबलेट में एंड्राइड किटकेट ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। इस शानदार फैबटेट में 6 इंच का डिस्प्ले 1280×720 पिक्सल के रिज्योल्यूशन के साथ। इसके अलावा इस फैबलेट की सबसे बड़ी खूबी इसमें एंड्राइड 4.4.2 किटकेट ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है।

अगले पन्ने पर, जानें इस शानदार फैबलेट की कीमत...


PR

8.9 मिमी पतला और 207 ग्राम वजनी इस फैबलेट में 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का क्वाड कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ लगा हुआ है। 8 जीबी का स्टोरेट जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। ब्लैक और व्हाइट रंग में मिलने वाले इस फैबलेट की कीमत 11999 रुपए है।

अगले पन्ने पर, कितना दमदार है कैमरा...



PR

इसमें बीएसआई सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है, जिसमें ऑटो फोकस रियर स्नेपर के साथ फ्लैश जैसा शानदार ऑप्शन है। इसके अलावा इमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। 2800 एमएएच की बैटरी जिसका टॉक टाइम 8 घंटे का और 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम। 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे फी‍चर्स इस फोन में हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें