सैमसंग के दो सस्ते एंड्राइड फोन

PR

सैमसंग भी एंड्राइड फोन में पीछे नहीं है। उसने दो और स्मार्ट फोन लांच कर दिए हैं। ये हैं गैलेक्सी यंग 2 (एसएम-जी130एच) और गैलेक्सी स्टार 2 (एसएम-जी130ई)। दोनों ही हैंडसेट के स्क्रीन 3.5 इंच के हैं और ये 1 गीगाहर्ट्‍ज सिंगल कोर प्रोसेसर से लैस है। ये दोनों ड्‍यूल सिम फोन एंड्राइड किटकैट पर रन करते हैं।

अगले पन्ने पर, जानिए फीचर्स और कीमत....



इनका रैम 512 एमबी का है और इनमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। 1300 एमएएच की बैटरी है। इनमें 8 गेमलॉफ्ट गेम्स फ्री हैं। 108 ग्राम वजनी गैलेक्सी यंग-2 का मेन कैमरा 3 मेगापिक्सल का है। इसमें 3.5 ऑडियो जैक और एफएम रेडियो है। इसमें वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

अगले पन्ने पर, गैलेक्सी 2 के फीचर्स...



गैलेक्सी स्टार 2 का भी स्क्रीन 3.5 इंच का है और यह 1 गीगाहर्ट्‍ज से सिंगल कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वे सभी ‍फीचर्स जो यंग 2 में हैं, इसमें भी हैं। सफेद और चारकोल ब्लैक कलर्स में के इन स्मार्ट फोन की कीमतों का ऐलान अभी नहीं किया गया है

वेबदुनिया पर पढ़ें