कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग एक नया फोन लांच करने की तैयारी कर रही है। गैलेक्सी क्लब का यह फोन बजट के अंतर्गत वाला फोन होगा। इस फोन का नाम है सैमसंग गैलेक्सी स्टार प्रो।
अगले पन्ने पर, गैलेक्सी की कीमत और फीचर्स...
PR
सूत्रों के मुताबिक गैलेक्सी स्टार प्रो की कीमत 6989 रुपए रह सकती है। अगर इसके फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें 1 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए5 सिंगल कोर प्रोसेसर 512 एमबी के साथ लगा रहेगा। इस फोन में 4 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज रहेगी जबकि 32 जीबी तक इसे बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बात की जाए तो इसमें एंड्राइड वी4.1 जैली ऑपरेटिंग सिस्टम रहेगा।
आगे पढ़ें, स्मार्ट फोन की खास फीचर्स...
PR
स्क्रीन के बारे में बात की जाए तो 4 इंच की डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन (480×800) पिक्सल रिज्योल्यूशन के साथ। इसमें सिर्फ एक कैमरा रहेगा, जो 2 मेगापिक्सल का रहेगा और इससे वीडियो कैप्चर किया जा सकेगा। 1500 एमएच की बैटरी जिसमें 15 घंटे का टॉक टाइम 370 घंटे के स्टैंडबाय टाइम के साथ। इसके साथ ही गैलेक्सी स्टार प्रो पैक्स एप्स भी साथ हैं, जैसे सैमसंग चैट ऑफ, एम फ्यूएंट जैसे एप्स भी। (Photo : GALAXY Star) (Photo courtesy : samsungmobilepress.com)