सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर से बदल जाएगा फैशन...

PR

कोरियाई गैजेट कंपनी सैमसंग गैलेक्सी सीरिज में अपना नया मोबाइल फोन लांच करने की तैयारी कर रही है। इस फोन के लांच होने के बाद फ्लिप फोन का फैशन शायद फिर से शुरू हो जाए। सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर नाम के इस स्मार्ट फोन को कंपनी इस साल अगस्त में लांच कर सकती है।

आगे पढ़ें, क्या खूबियां होंगी इस फ्लिप फोन में...


PR

इस फोन के बारे में अभी ज्यादा खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन मोबाइल फोन्स के ब्लॉग्स पर यह खबरें आ रही हैं कि यह एक एंड्राइड पॉवर्ड स्मार्ट फोन होगा। यह एंड्राइड 4.2 जैली बीन पर चलेगा। यह फोन टच स्क्रीन भी हो सकता है और इसमें क्वार्टी कीपैड रहेगा।

आगे पढ़ें, क्या रहेगी सैमसंग फोल्डर की कीमत...


800x480 पिक्सल के साथ इस फोन की स्क्रीन 3.7 इंच की हो सकती है। सैमसंग इसमें स्नैपड्रेगन एस 4 ड्‍यूल कोर प्रोसेसर का प्रयोग कर सकता है। सैमसंग इस स्मार्ट फोन को लांच कर फ्लिप में दूसरी कंपनियों से प्रतियोगिता करना चाहती है। वेबसाइट्‍स और ब्लाग्स पर इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
(Photo courtesy : hi-tech.mail.ru)

वेबदुनिया पर पढ़ें