सोनी एरिकसन का एक्सपीरिया आईफोन

बुधवार, 21 मई 2008 (12:25 IST)
PRPR
मोबाइल हैंडसेट निर्माता सोनी एरिकसन अपने नए आर्क स्लाइडर विंडोज मोबाइल 'एक्सपीरिया एक्स1' लांच कर रही है। विंडोज मोबाइल 6.1 पर आधारित सोनी एरिकसन का यह फोन गजब के मल्टीमीडिया फीचर्स और तेज कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध है।

सोनी एरिकसन के एक्सपीरिया एक्स1 में जहाँ आपको टचस्क्रीन की सुविधा उपलब्ध है, वहीं दूसरी ओर इसमें इसका एक्टिव डेस्कटॉप आपको आपका मनचाहा डैशबोर्ड सेट करने की भी सुविधा देगा। सोनी एरिकसन के आधिकारिक सूत्रों का दावा है कि यह फोन मोबाइल वेब कम्युनिकेशन और मल्टीमीडिया इंटरटेन्मेंट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
  टच-सेंस्टिव ऑप्टिकल पैनल नेविगेशन वाले इस फोन में ए2डीपी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 3 मेगापिक्सेल ऑटो-फोकस कैमरा (फ्लैश के साथ) आदि सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।      


टच-सेंस्टिव ऑप्टिकल पैनल नेविगेशन वाले इस फोन में ए2डीपी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 3 मेगापिक्सेल ऑटो-फोकस कैमरा (फ्लैश के साथ) आदि सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि यह फोन बाजार में इस साल के उत्तरार्द्ध तक आ जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें