सोनी ने भारत में लांच किया Xperia Z1, कीमत 44990

PR

सोनी ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन एक्सपीरिया Z1 को भारत में लांच कर दिया है। सोनी ने इसे इस महीने की शुरुआत में आईएफए बर्लिन में बाजार में उतारा था। सोनी एक्सपीरिया Z1 की भारत में कीमत रहेगी 44990 रुपए।

अगले पन्ने पर, पढ़ें, खास फीचर्स...


PR

5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्‍ज का क्वाडकोर क्वालकोम स्नेप ड्रेगन 800 प्रोसेसर लगा हुआ है। 2 जीबी की रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे माइक्रो कार्ड एसडी से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सोनी का यह स्मार्ट फोन एंड्राइड 4.2 जैली बिन पर चलता है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

अगले पन्ने पर, इसका कैमरा क्यों है खास...


PR

इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता है इसमें लगा कैमरा। बेहरतीन लैंस और सॉफ्टवेयर के साथ ही इसमें टाइम शिप्ट बर्स्ट है, जिससे मात्र 2 सेकंड्‍स में 61 फोटो लिए जा सकते हैं। यह भी डस्ट रिस्टेंस और वॉटरप्रूफ है। इसमें सोनी म्यूजिक और सोनी लाइव जैसे प्रीलोडेड एप्स हैं जिनसे म्यूजिक और टीवी कार्यक्रमों का आनंद लिया जा सकता है। यह तीन रंगों में लांच हुआ है।
(Photo courtesy : sonymobile.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें