हल्का और सस्ता स्मार्ट फोन जोलो Q900s, जानें फीचर्स...

PR

स्मार्टफोन की सीरीज़ में ज़ोलो ने सबसे हल्का फोन ज़ोलो Q900s कर दिया है। इस स्मार्ट फोन का वजन 100 ग्राम है। फोन आसानी से आपकी जेब में आ सकता है। सैमसंग गैलक्सी S4 मिनी का वजन 107 ग्राम और एपल आईफोन 5S 112 ग्राम है।

अगले पन्ने पर, जाने फोन के फीचर्स....


PR

ोलो Q900s ड्यूल सिम के साथ विंडोज़ फोन 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। 4.7 इंच के डिस्प्ले के साथ एचडी आईपीएस है। इसमें OGS (वन-ग्लास सलूशन) टेक्नालॉजी और ड्रैगन ट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन लगा है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर है। 1 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

अगले पन्ने पर, कैसा है फोन का कैमरा और क्या है कीमत...


PR

फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का शानदार है जो प्योरसेल ओमनीविज़न कैमरा सेंसर के साथ है। फ्रंट कैमरे के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स भी इस फोन में हैं। ज़ोलो की वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 11999 रुपए है, लेकिन प्री-बुकिंग में ये आपको 9999 रुपए के ऑफर मिलेगा। इस फोन की डिलेवरी जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें