Mothers Day Wishes 2023 मां हमारे जीवन का वो हिस्सा है जिसके कारण हमें हमारा जीवन सुंदर लगता है। हमारी पहली गुरु मां होती हैं और उनकी दी हुई शिक्षा ही हमारे जीवन को सार्थक बनाती है। विश्वभर में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है वैसे तो मां के सम्मान के लिए हर दिन कम है पर इस एक दिन को हर व्यक्ति अपनी मां के लिए ख़ास बनाना चाहता है। इस ख़ास दिन के लिए हम आपके लिए 5 सुंदर शुभकामनाएं लेकर आए हैं जिन्हें आप व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं.......
1. जब भी सुकून शब्द का ज़िक्र होता है
आंखें बंद करने पर मां सिर्फ तेरा दीदार होता है।
2. इस दुनिया में हर कच्चे रंग की सजावट देखी
पर मां तेरे चेहरे पर मेरे लिए कभी थकावट नहीं देखी।