Children book: देश और विदेश में बच्चों के लिए हजारों किताबें लिखी गई जिनमें से अब कुछ ही किताबें प्रचलन में इसलिए हैं क्योंकि वह विश्व स्तर पर लोकप्रिय रही हैं। भारतीय विद्वानों ने भी बच्चों को प्रेरित करने या उन्हें मोटिवेट करने के लिए ऐसी कई किताबें लिखी हैं जो आज भी प्रचलन में हैं। आप अपने बच्चों को लिए ऐसी 10 किताबें खरीद सकते हैं जो उनका मोटिवेशन करती हो।
9. हितोपदेश
10. पंचतंत्र
इसके अलावा आप चाहें तो राजा भोज का सपना, बच्चों का इनाम, लड़कों की कहानी, ईदगाह, पुरुष परीक्षा, भोज प्रबंध आदि को भी खरीद सकते हैं।