2. जब वक्त बुरा चल रहा होता है तो समझदार लोग शांति से बैठकर सोचते हैं और परिस्थिति को समझकर ही आगे की योजना बनाते हैं जबकि मूर्ख लोग क्रोध करते हैं या दूसरों को दोष देते रहते हैं। बुरे वक्त से विनम्र और शांत दिमाग का व्यक्ति ही बाहर निकल आता है। जो समझदार होते हैं वे बुरा वक्त आने के पहले ही सतर्क हो जाते हैं।
4. दुनियाभर का ज्ञान है लेकिन आप यदि कार्य करने में कुशल नहीं हैं तो उस ज्ञान का कोई महत्व नहीं। अज्ञानी लोग यदि अपने कर्म में कुशल हैं तो आराम से जिंदगी गुजार लेंगे। कर्मयोग सबसे बड़ा योग है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा योग्यता हासिल करके कुछ ना कुछ करते रहें। कहते हैं कि जिसके पास काम नहीं है वह घर में रहे या जेल में एक ही बात है।
5. यदि आप लोगों से प्यार, सम्मान और सहयोग की अपेक्षा रखते हैं तो आपको भी उन्हें प्यार, सम्मान और सहयोग देना होगा। पहल तो आपको ही करना होगी। जो पहल करता है उसे ही पहलवान कहते हैं। लोगों का प्यार, सम्मान और सहयोग ही आपको जीवन में सफल बना सकता है। आपको यह समझना चाहिए कि आपका परिवार ही सबसे पहले आपके प्यार का हकदार है।