जिंदगी कठिन है। यह कठिन इसलिए है कि हम अपनी क्षमताओं को पहचानते ही नहीं या हम अपनी योग्यता को बढ़ाते नहीं। जिंगगी संघर्षमय हैं क्योंकि हम इसे ऐसा ही समझते हैं तो फिर जिंदगी एक उत्सव कैसे बनेगी? कई लोग कहते हैं कि जीवन एक संघर्ष है। दरअसल जिन्होंने संघर्ष झेला उनके लिए तो जीवन एक संघर्ष ही होगा, जबकि हम जन्में ही है आनंद के प्राप्ति के लिए उत्सव मनाने के लिए। यह जीवन कठिन ना हो और इसमें संघर्ष ना हो तो हमें क्या करना चाहिए?
3. सकारात्मक सोचे : आपके दिमाग में चाहे बुरे विचार आते हों, उसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं। आप बस एक काम करें वह यह कि सुबह उठते ही आप एक अच्छा विचार सोचें या एक अच्छा वाक्य खुद से बोलने के लिए तैयार रखें। जैसे कि आज मैं बहुत खुश हूं, आज मेरी मनोकामना पूर्ण होगी या मैं बहुत अच्छे विचारों वाला व्यक्ति हूं। आप कोई-सा भी सुविचार सोच सकते हैं।
प्रतिदिन यदि आप सुबह उठते ही खुद से कोई अच्छा कमिटमेंट करते हैं, तो यह अभ्यास आपके जीवन को बदलने के लिए कुछ दिनों बाद सक्रिय होने लगेगा। आपका मस्तिष्क ही आपका भविष्य निर्माण करता है। खुद को अच्छे वाक्यों से प्रेरित करते रहें। नकारात्मक सोच एवं विचारों से बचने के लिए जरूरी है कि स्वयं को मोटिवेट करते रहें। स्वयं को मोटिवेट करने के लिए महापुरुषों के कथनों को पढ़ें, सक्सेसफुल लोगों की जीवनी, प्रेरणादायक कहानियां, पर्सनल डेवलपमेंट आर्टिकल पढ़ें।