अक्टूबर माह में बारिश मौसम लगभग खत्म हो जाता है। चारों ओर हरियाली छाई रहती है। ऐसे में घूमने-फिरने के लिए अक्टूबर का मौसम सही है, क्योंकि इस माह में सर्दी या ठंड भी ज्यादा नहीं रहती है। आओ जानते हैं कि अक्टूबर माह में भारत में घूमने के लिए कौनसी सबसे अच्छी 5 जगहें हो सकती हैं।
3. पहाड़ों की सैर : यदि आप पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं तो सबसे बेस्ट लद्दाख का लेह इलाका है। आप चाहें तो हिमाचल के चंबा या उत्तराखंड के नैनीताल भी जा सकते हैं। यदि आप मध्यप्रदेश के पचमढ़ी जाते हैं तो वहां पर पहाड़ों के साथ ही बहुत सारे झरनों का आनंद में ले सकते हैं। लोनावला हिल स्टेशन भी जा सकते हैं।
5. रेगिस्तान : रेगिस्तान को देखना चाहते हैं तो राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर चले जाएं या यदि सफेद रेत का रेगिस्तान देखना हो तो गुजरात के कच्छ जिला चले जाएं। हालांकि कच्छ का सफेद रेगिस्तान रेत का नहीं, बल्कि नमक का है। इसे द ग्रेट रण ऑफ कच्छ कहते हैं।