1. कुफरी Kufri : शिमला से मात्र 16 किलोमीटर दूर बर्फीले पहाड़ और सुंदर घाटियों को बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां स्काइंग का मजा लिया जा सकता है। यहां घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है। हिमालयन नेशनल पार्क में आप ब्राउन भालू, पहाड़ी बकरा के साथ ही तेंदुआ भी देख सकते हैं।
4. कुनूर Kunnur : तमिलनाडु में यह ऊटी से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यहां कुनूर से ऊटी तक टॉय ट्रेन चलती है, जो पर्यटकों के सुविधाजनक और मनोरंजक है। कुनूर से ऊटी के बीच ट्रेन यात्रा में वेलिंगटन के कैंटोमेंट एरिया के साथ बेहद खूबसूरत दृश्य देखे जा सकते हैं। यहां देखने लायक स्थलों में हेरिटेज ट्रेन, सिम पार्क, वेलिंग्टन गोल्फ कोर्स, डॉल्फिन नोस, हाईफील्ड टी फैक्ट्री, लैंब रॉक और ड्रूग किला प्रमुख है।
5. अल्लेप्पी Alleppey : यह केरल के टॉप पर्यटन स्थल में से एक है। इसे पूर्व का वैनिस भी कहा जाता है। इसकी असीम सुंदरता, बैकवॉटर यात्रा हर साल यात्रियों को बड़ी संख्या में आकर्षित करती है। नारियल के पेड़ों से होकर गुजरती नौकाएं आपका मन मोह लेंगी।