हिमाचल की ये जगह कहलाती है भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड, बजट में हो जाएगी बढ़िया ट्रिप

WD Feature Desk

मंगलवार, 18 मार्च 2025 (13:09 IST)
why khajjiar is called mini switzerland: यूं तो हिमाचल प्रदेश में कई खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टीनेशन मौजूद हैं जहां पूरे साल टूरिस्ट पहुंचते हैं लेकिन चंबा जिले में स्थित खज्जियार को इसकी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए विशेषरूप से जाना जाता है। भारत के मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से मशहूर खज्जियार की खूबसूरती को देखने और यहां सुकून के दिनों का आनंद लेने हर साल पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे घास के मैदानों और देवदार के जंगलों के लिए जाना जाता है। खज्जियार एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। अगर आप भी इन गर्मियों में अपने परिवार या दोस्तों के साथ खज्जियार जाना चाहते हैं तो इस आलेख में आपको आपकी यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने की सभी जानकारी दे रहे हैं।

खज्जियार कैसे पहुंचें?
ALSO READ: दिल्ली से मनाली की बजट ट्रिप ऐसे करें प्लान, जानिए ट्रेवल से लेकर घूमने तक सभी जरूरी बातें 
खज्जियार में घूमने की जगहें
ALSO READ: ये हैं हिमाचल के छिपे हुए खजाने, शिमला-मनाली से हटकर इन Hidden Places पर बनाएं घूमने का प्लान 
गर्मियों में खज्जियार घूमने का सबसे सही समय
गर्मियों में खज्जियार का मौसम बहुत सुहावना होता है। इस दौरान तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। यह समय खज्जियार घूमने के लिए सबसे अच्छा है। आप इस समय ट्रेकिंग, कैंपिंग और अन्य बाहरी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। मार्च से लेकर जून तक आप सुकून से खज्जियार घूम सकते हैं।

खज्जियार में क्या करें?
 
अतिरिक्त सुझाव:

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी