1 झरनों के पास की सुंदरता से मोहित होकर हम उससे सटे पत्थरों पर पिकनिक करने बैठ जाते हैं, ऐसा ना करें। बारिश के समय झरनों का जलस्तर एक दम से बढ़ जाता है जिससे कई बार सँभालने का मौका नहीं मिलता और दुर्घटना हो जाती है। एक विशेष दूरी बनाए रखें।
3 झरने के बीच में जाकर या उसके मुहाने पर जाकर सेल्फी ना लें। ऐसी सेल्फियां न जाने कितनी ही जानें ले चुकी है। यह एक खतरनाक स्टंट जैसा ही होता है। हमारी जिंदगी एक फोटो से कई गुना ज्यादा बहुमूल्य है, इस बात का ध्यान रखें।
4 झरनों के पास चेतावनी के बोर्ड लगे रहते हैं जिनमें कितनी दूरी रखनी चाहिए, कौनसी जगह खतरनाक है, कहां तक जा सकते हैं, झरना कितना गहरा है, जलस्तर बढ़ने पर क्या करें; इन सभी प्रश्नों के उत्तर सचेत करने के लिए लिखे जाते हैं, उन सभी का पालन करें। कुछ भी करने से पहले अगर संभव हो तो गार्ड से अवश्य परामर्श लें।