दरअसल भोपाल में अजय सिंह से अरुण यादव जब मिले तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। सत्ता के गलियारों में यह भी चर्चा रही कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और दोनों दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। लोग यह कयास लगाने लगे कि ये आंसू खुद की हार के थे या फिर सूबे में बन रही कांग्रेस की सरकार पर खुशी के आंसू।