इस संबंध में पूछे जाने पर गौर ने कहा कि विकास के मुद्दे पर लिखी गई एक किताब को विमोचन करने वे गए थे। कमलनाथ की प्रशंसा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे जब केंद्र में कांग्रेस शासनकाल में मंत्री थे, तब उन्होंने इस राज्य में विकास संबंधी कार्यों के लिए मदद की थी। हमने भी राज्य सरकार में मंत्री होने के नाते छिंदवाड़ा के विकास के लिए काफी मदद की थी। इस मुद्दे को व्यापक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए।
केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि कमलनाथ के संबंध में गौर की राय उनकी निजी है। इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। इस संबंध में विस्तार से जानकारी जब प्रदेश संगठन के समक्ष आएगी, वह सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अगली कार्रवाई के बारे में विचार करेगा।
वहीं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि गौर ने कमलनाथ को विकास पुरुष बताया है। गौर ने छिंदवाड़ा के विकास के अलावा राज्य सरकार को कमलनाथ के केंद्रीय मंत्री के रूप में दिए गए सहयोग की भी सराहना की है। सलूजा ने कहा कि कमलनाथ ने कभी भी विकास के मामले में राजनैतिक तौर पर भेदभाव नहीं किया।