ये कहा था राहुल गांधी ने : इस घटना के कुछ दिनों बाद दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' में गांधी ने कहा था, मैं दो-तीन दिन पहले कर्नाटक जा रहा था, मैं विमान में सवार था। विमान अचानक आठ हजार फुट नीचे आ गया। मैं अंदर से हिल गया और लगा कि अब गाड़ी गई, तभी मुझे कैलाश मानसरोवर की याद आई। अब मैं आप लोगों से 10-15 दिन के लिए छुट्टी चाहता हूं, ताकि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा सकूं।