बाबूलाल गौर के कमलनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने पर दिग्विजय ने की तारीफ
शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (13:24 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की सार्वजनिक मंच से प्रशंसा करने के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गौर को भाजपा का एकमात्र शेर बताया है।
सिंह ने आज अपने टवीट में कहा है कि गौर भाजपा के एकमात्र शेर हैं, उनकी हिम्मत की दाद देनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने अपने टवीट में गौर साहब जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
गौर शुक्रवार को कमलनाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के विकास पर एक पत्रकार द्वारा लिखी किताब के विमोचन समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में हुए विकास और पूर्व केंद्रीय मंत्री की जमकर प्रशंसा की। (वार्ता)