इस सूची में आकाश विजयवर्गीय को 3 नंबर क्षेत्र से टिकट मिला, जबकि उज्जैन की घट्टिया सीट से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए प्रेमचंद गुड्डू के बेटे अजीत बोरासी को टिकट दिया गया। कैलाश विजयर्गीय चुनाव नहीं लड़ेंगे।
गोविंदपुरा से कृष्णा गौर को टिकट मिलने के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे बाबूलाल गौर ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार माना। स्टार प्रचारक बनने पर कहा, पूरे प्रदेश में बीजेपी को जीताने के लिए करूंगा काम।
इंदौर के 1 नंबर क्षेत्र से सुदर्शन गुप्ता, 2 नंबर क्षेत्र से रमेश मेंदोला, 3 नंबर क्षेत्र से आकाश विजयवर्गीय, 4 नंबर क्षेत्र से मालिनी गौर और 5 नंबर क्षेत्र से महेंद्र हार्डिया को टिकट मिला जबकि राऊ से मधु वर्मा और महु से उषा ठाकुर को टिकट दिया गया है।