दूसरी ओर भोपाल से भाजपा सांसद आलोक संजर ने कहा कि 12 के बाद 13 तारीख भी आती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अभी से अधिकारियों और जनता को धमकाने लगे हैं, जबकि चुनाव परिणाम आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं।
संजर ने कहा कि कांग्रेसी राज्य में 140 सीटें आने की बातें क्यों कह रहे हैं, पूरी 230 सीटों की बात क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विकास के नाम पर चुनाव लडा है और शिवराज जी ने प्रदेश मे विकास किया है। प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बन रही है, कांग्रेस किसी गफलत में न रहे।
शिवराजसिंह फोन पर करेंगे चर्चा : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भाजपा प्रत्याशियों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा करेंगे। शिवराज प्रत्याशियों से चुनाव के बारे में फीडबैक लेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस बीच, सीएम हाउस में शनिवार को होने वाली भाजपा प्रत्याशियों की बैठक रद्द कर दी गई है।