मप्र में फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ही मुख्यमंत्री पद के लिए दो चेहरे हैं, लेकिन बहुमत मिलने की स्थिति में कुछ और चेहरे भी सामने आ सकते हैं। इस बीच, कमलनाथ ने कहा कि वे राज्य के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं क्योंकि छिंदवाड़ा की जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना पसंद करेगी।