नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज आए सर्वे में दावा किया गया कि तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। इस सर्वे में मुख्यमंत्री पद की पसंद के मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं।
गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिग्गज कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया के बेटे हैं। 2002 लोकसभा में उन्हें सर्वप्रथम चुना गया, 2004 में 14वीं लोकसभा में उन्हें दोबारा चुना गया। 6 अप्रैल 2008 को उन्हें संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के राज्यमंत्री का पद प्राप्त हुआ। 2009 लोकसभा में भी वह विजयी रहे और उन्हें वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री का पद प्राप्त हुआ।
ज्योतिरादित्य को राहुल गांधी के करीबी लोगों में माना जाता है। हाल ही में हुए संसद सत्र में नरेंद्र मोदी से गले मिलने के बाद जब राहुल अपनी सीट पर बैठे तो कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें थम्सअप किया और बधाई दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के थम्सअप करने पर राहुल गांधी उन्हें आंख मारते हुए मुस्कुरा दिए।