नाथ यहां जिले के रेहली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कमलेश साहू के पक्ष में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अत्याचार पर कहा कि कमलनाथ की चक्की चलती जरूर देर से है, मगर पीसती बारीक ही है।
उन्होंने कहा कि इन 15 वर्षों में किसानों को छला गया है। प्रदेश का भविष्य अंधकार में हो गया है, जहां नौजवानों के हाथों में काम नहीं है। पिछले 15 वर्षों में प्रदेश में उद्योग तो खुले ही नहीं हैं, जो चल रहे थे वे भी बंद हो गए।