इनके साथ बैठक के बाद ही राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों का ऐलान होगा। मध्यप्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच नाम तय होना है, वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट सीएम पद की रेस में हैं।
पहले दौर में बन सकते हैं 12 से 15 मंत्री : सूत्रों के मुताबिक पहले दौर में 12 से 15 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं। कैबिनेट मंत्री के लिए सज्जन सिंह वर्मा, तुलसी सिलावट, जीतू पटवारी, आरिफ अकील, विजय लक्ष्मी साधौ, केपी सिंह, बाला बच्चन, गोविंद राजपूत, इमरती देवी, सचिन यादव, कमलेश्वर पटेल, हिना कावरे, तरुण भानोट, लक्ष्मण सिंह, एनपी प्रजापति, दीपक सक्सेना, संजय शर्मा (तेंदुखेड़ा), झूमा सोलंकी के नाम सामने आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों में से कांग्रेस ने 114 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है जो कि बहुमत के आंकड़े 116 से मात्र 2 सीटें कम है। भाजपा 109 सीटें हासिल कर दूसरे स्थान पर रही। दो सीटों पर बसपा, एक सीट पर समाजवादी पार्टी और चार सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की।