मध्यप्रदेश में जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। न तो कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है और भाजपा को भी सत्ता से बेदखल कर दिया है। कांग्रेस सत्ता से महज दो कदम दूर है और वह सपा, बसपा और 4 निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बना भी लेगी। बहरहाल उसके लिए भी राह आसान नहीं है। आइए डालते हैं उन पांच VIP सीटों पर एक नजर, जिन पर रहीं सबकी नजर...