व्यापमं भाजपा के लिए फिर बनेगा मुसीबत, व्हिसल ब्लोअर आनंद राय व आशीष चतुर्वेदी लड़ सकते हैं चुनाव

विशेष प्रतिनिधि

रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (16:02 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर व्यापमं का मुद्दा जोर-शोर से उठेगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले जहां कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह ने व्यापमं केस की जांच को लेकर भोपाल की कोर्ट में एक केस दायर किया है, वहीं अब मध्यप्रदेश में व्यापमं के पूरे घोटाले को उजागर करने वाले आरटीआई एक्टिवस्ट इंदौर के डॉक्टर आनंद रॉय और ग्वालियर के आशीष चतुर्वेदी चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं।
 
 
पूरे व्यापमं घोटाले को सामने लाने वाले डॉक्टर आनंद राय इंदौर-5 विधानसभा सीट और आशीष चतुर्वेदी ग्वालियर पूर्व से जयस की ओर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। 'वेबदुनिया' से बातचीत में खुद जयस के संरक्षक हीरालाल अलावा कहते हैं कि पार्टी चुनाव में ऐसे युवा चेहरों को उतारेगी जिन्होंने आदिवासियों और लोगों की आवाज बुलंद की है।
हीरालाल अलावा कहते हैं कि पार्टी 15 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी, वहीं आनंद राय, आशीष चतुर्वेदी और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल बामनिया के नाम पार्टी की राजनीतिक सलाहकार कमेटी में मुहर लगने के बाद पार्टी इनके नामों का ऐलान कर देगी।
जयस मध्यप्रदेश में 80 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी में है। हीरालाल कहते हैं कि वे चुनाव आयोग से कॉमन चुनाव चिन्ह देने की मांग करेंगे जिस पर कि वे अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार सकें।
 
कांग्रेस को सशर्त समर्थन को तैयार : वहीं जयस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सशर्त समर्थन देने को तैयार है। 'वेबदुनिया' से बातचीत में जयस संरक्षक हीरालाल अलावा कहते हैं कि अगर कांग्रेस प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री पर तैयार होती है, तो वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे। हीरालाल कहते हैं कि इसको लेकर उनकी कांग्रेस के नेताओं से बातचीत चल रही है। हीरालाल कहते हैं कि वे चुनाव में आदिवासियों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी