भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं को लंबी कतार से निजात मिल सकेगी। निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मतदाताओं की सुविधा के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा क्यूलैस मोबाइल ऐेप तैयार किया गया है। इस मोबाइल ऐेप की सहायता से प्रत्येक मतदाता मतदान केन्द्र पर मत डालने के लिए जाने के पहले टोकन प्राप्त कर सकता है।
इस बार दिव्यांगों के सुगम मतदान के लिए भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सुगम्य वेब पोर्टल एवं मोबाइल ऐेप तैयार किया गया है। सुगम्य ऐेप में ऐसे सभी दिव्यांगों का पंजीयन किया जाएगा, जिन्हें मदद की आवश्यकता है।
ऐेप के माध्यम से दिव्यांग आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी।