ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बदलाव का समय है और जनता भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करेगी। कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख सिंधिया ने आरोप लगाया कि राज्य में अनेक स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में मतदान के दौरान खराबी की सूचनाएं मिली हैं।