सोहनलाल के अलावा इंदौर विधानसभा क्रमांक 5 में भी एक कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक आने की खबर है। दीपिका बाल मंदिर, नेहरू नगर के पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल की ड्यूटी उत्कृष्ट विद्यालय के बूथ में थी और जब वे ड्यूटी कर रहे थे तभी उनके सीने में दर्द उठा। जिसके बाद हार्टअटैक की समस्या बताए जाने पर उन्हें शहर के शैल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।