भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। पार्टी में पहले से आए दिन गुटबाजी की खबरें सामने आती रही हैं, वहीं पार्टी उम्मीदवारों को लेकर भी अब पेसोपेश में पड़ती नजर आ रही है। टिकट को लेकर अब ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के दो विरोधाभासी बयान सामने आए हैं।
ताजा विवाद उस समय खड़ा हो गया, जब पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पवई में अपनी सभा के दौरान वर्तमान विधायक मुकेश नायक को उम्मीदवार घोषित करते हुए 50 हजार मतों से जिताने की अपील कर दी। बताया जा रहा है सिंधिया के इस तरह मुकेश नायक को उम्मीदवार घोषित करने पर स्थानीय स्तर पर नेताओं ने विरोध जताया।