कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एवं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने झूठ बोला है कि भारत के लिए इन विमानों में खास रणनीतिक प्रणालियां लगाई गई हैं जिसके कारण ये विमान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन संप्रग सरकार के समय खरीदे जाने वाले विमानों से अलग हैं और उनकी कीमत ज्यादा है।
प्रवक्ता ने कहा कि जब विमान एक ही सिस्टम से लैस हैं तो मोदी सरकार ने इन विमानों के लिए तीन गुना ज्यादा मूल्य क्यों दे रही है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के समय जिस लड़ाकू विमान की कीमत 526 करोड़ रुपए तय की गई थी, वही विमान अब 1670 करोड़ रुपए की दर से खरीदा जा रहा है और इससे सरकारी खजाने को सीधे 41 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। (वार्ता)