वाह री आचार संहिता, महाराणा प्रताप का चित्र भी पुतवा दिया

बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (19:11 IST)
रतलाम। चुनाव आचार संहिता लागू होने से डरे प्रशासनिक अधिकारी देश के महापुरुषों को भी नहीं बख्श रहे हैं। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम रुगनाथगढ़ में आचार संहिता के नाम पर विद्यालय में बने हुए महराणा प्रताप के चित्र को भी पोत दिए जाने का मामला सामने आया है।
 
प्रशासन की इस कार्यवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। प्रशासन ने अपनी इस कार्रवाई को सही ठहराया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार रतलाम जनपद के ग्राम रुगनाथगढ़ में शासकीय विद्यालय की दीवारों पर कई महापुरुषों के चित्र बने हुए थे। आचार संहिता के पालन में जी जान से जुटे कुछ अधिकारियों को महाराणा प्रताप का चित्र भी मतदान को प्रभावित करने वाला नजर आया। इस चित्र को फौरन चूने से पुतवा दिया गया।
 
प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में और खासतौर पर सवर्ण और राजपूत समाज में रोष व्याप्त हो गया। राजपूत करणी सेना ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर रोष व्यक्त करते हुए मामले की शिकायत चुनाव आयोग को करने की बात कही है।
 
रतलाम ग्रामीण की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शिराली जैन ने कहा कि शासकीय भवनों पर किसी भी प्रकार के चित्र इत्यादि नहीं होना चाहिए। यह शासकीय सम्पत्ति विरुपण की श्रेणी में आता है। सुश्री जैन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ही शासकीय विद्यालय भवन पर बने सभी चित्रों को पोता गया है।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या महाराणा प्रताप का चित्र मतदाताओं को प्रभावित करता है, सुश्री जैन का कहना था कि निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि शासकीय भवनों पर किसी भी प्रकार के चित्र नहीं होने चाहिए। इन्ही निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई की गई है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी