मध्यप्रदेश के सतना में उस समय बवाल मच गया जब पुलिस ने सपाक्स और सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां भांजी। इसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। मुख्यमंत्री यहां पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे।
एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सड़कों पर भारी संख्या में जमा हुए लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे लहराए और काले गुब्बारे हवा में छोड़े। प्रदर्शनकारियों ने रीवा रोड को जाम करते हुए रोड पर लगे हुए पोस्टर भी फाड़ दिए।
दरअसल, सपाक्स और सवर्ण समाज समर्थित कार्यकर्ताओं ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाग लेने जा रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का रास्ता रोक दिया था। इसी बीच, सीएम के सभास्थल की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों से पुलिस की जमकर भिड़ंत हुई।
पुलिस ने लाठीचार्ज कर वहां से लोगों को खदेड़ दिया। बाद सतना में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई। भाजपा नेताओं ने इस तरह की घटनाओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।