प्रीति सोनी
देश में आजकल बयानों की बहार सी आई हुई है। आए दिन कोई न कोई नेता ,सांसद या अन्य महापुरूष विवादित बयान देकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर देता है।ताजा मामला है वाराणसी का, जहां मनाए जा रहे रजत राजित सिंहासन महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन समापन में शामिल होने आए भाजपा सांसद, महंत आदित्यनाथ ने एक और विवादित बयान ये कहकर दे दिया कि, जो लोग सूर्य नमस्कार को नहीं मानते, उन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए ..
प्राकृतिक तौर पर देखें तो निश्चित रूप से सूर्य का प्रकाश संसार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और उससे मिलने वाली उर्जा का उपयोग हर इंसान करता है, लेकिन इसके लिए सूर्य या प्रकृति ने कभी कोई कीमत नही मांगी, तो उसके पक्ष में मांगने या थोपने की किसी मनुष्य की क्या बिसात ....कोई भी इंसान, चाहे वह किसी भी धर्म का हो अगर सांप्रदायिकता के चश्मे को अलग कर देखें, तो व्यक्तिगत तौर पर किसी भी विषय को लेकर उसकी अपनी मान्यताऐं और विश्वास है, सो सूर्य नमस्कार को लेकर भी हो सकती है।वर्तमान में जहां देश के कई लोग जन्म देने वाली माता और जीवन बनाने वाले पिता तक को सम्मान देना उचित नही समझते, वहां आप तो बात सूर्य नमस्कार की बात कर रहे हैं ।