हालांकि जिस तरह से वे अपनी बच्ची और काम दोनों के प्रति निष्ठा से जिम्मेदारी निभा रही हैं, इसे देखना प्रेरणादायक है। जब उनके इस फोटो को डीजीपी ओपी सुभाष बघेल ने देखा, तब उसके बाद उनका महिलाओं की इन समस्याओं की ओर ध्यान गया और उन्होंने अर्चना को 1,000 का इनाम भी घोषित कर दिया। हालांकि अन्य महिला कॉन्स्टेबलों व अफसर महिलाओं को भी मातृत्व के बाद भी कई सालों तक इसी समस्या से जूझना पड़ता होगा। सभी की समस्या का क्या हल होगा, यह तो फिलहाल कह पाना मुश्किल है लेकिन कम से कम अर्चना को डीजीपी ओपी सुभाष बघेल ने यह आश्वासन दिया है कि उनकी पोस्टिंग उनके मुख्य घर आगरा के पास कर दी जाएगी।