Er. आयुषी दवे
लेखिका
दशकों से भारत तकनीक क्षेत्र का केंद्र बिंदु है। साल दर साल धीरे-धीरे कैसे भारतीय, कॉर्पाेरेट्स की सीढ़ियाँ चढ़कर उनके विकास में सहायक बने, किसी से छिपा नहीं है। गूगल से ले कर माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम से अडोब तक ऐसे बहुत से टेक्नालॉजी जॉयन्ट्स हैं जिनके सीईओ भारतीय हैं। नोकिया, पेप्सी और मास्टरकार्ड जैसी कंपनियों ने भी इन्वेंशन, मार्केटिंग और प्रबंधन के क्षेत्र में भारतीयों को महत्ता दी। अब इन्हीं नामों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया वह है ट्विटर। चंद रोज़ पहले ही इसके सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बनंे।