मेट म्यूजियम के श्री श्रीनिवासन, सीएनएन के चीफ मेडिकल कॉरस्पॉन्डेंट डॉ. संजय गुप्ता, डिजिटल मार्केटिंग एवेंजेलिस्ट अविनाश कौशिक, वाशिंगटन पोस्ट और वाल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार- लेखक विवेक वाधवा इस लिस्ट में शामिल हैं। पद्मा लक्ष्मी, विवेक खोसला, अरुण राजगोपाल, अमृता माथुर, हरीश कोटिना, देविना दिवेचा, अमित सिंघल आदि नाम ऐसे हैं, जिन्हें भारत में लोग काम और विदेश में ज्यादा पहचानते हैं।